जाने-माने कोरिओग्राफर पप्पू खन्ना अब अपनी डांस अकादमी शुरू करने जा रहे हैं. 500 से ज्यादा फिल्मों में वाले पप्पू खन्ना के खाते में अनेक हिट गाने दर्ज़ हैं. अस्सी और नब्बे के दशक में ज्यादातर फिल्मों में कोरिओग्राफी का काम पप्पू खन्ना ही करते थे. उनकी हिट फिल्मों में दामिनी, घातक, निकाह, लाल बादशाह और गोपीकिशन के नाम प्रमुख हैं.
डांस अकादमी का जिक्र हुए वे कहते हैं कि हाल के दौर में हिंदी फिल्मों में नाच-गानों का जो दौर चला है, उसे देखते हुए ही उन्हें इस बारे में विचार आया. वे कहते हैं कि नए कलाकारों में डांस सीखने की ललक तो है पर उन्हें ठीक तरीके से ट्रेनिंग नहीं मिल पाती। इसीलिए उन्होंने एक डांस अकादमी शुरू करने का फैसला किया.
डांस अकादमी का जिक्र हुए वे कहते हैं कि हाल के दौर में हिंदी फिल्मों में नाच-गानों का जो दौर चला है, उसे देखते हुए ही उन्हें इस बारे में विचार आया. वे कहते हैं कि नए कलाकारों में डांस सीखने की ललक तो है पर उन्हें ठीक तरीके से ट्रेनिंग नहीं मिल पाती। इसीलिए उन्होंने एक डांस अकादमी शुरू करने का फैसला किया.
No comments:
Post a Comment